अलीगढ़, फरवरी 19 -- फोटो.. -नगर निगम में प्रभारी महाप्रबंधक से मिलकर लोगों ने बताई समस्या -वार्ड 80, 85, 73, 59 में चल रही पेयजल आपूर्ति की दिक्कत -लोगों ने कहा वार्डों मे निर्धारित समय पर पानी नहीं पहुंच रहा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चार वार्डों में पिछले 10 दिनों से पानी की किल्लत चल रही है। बुधवार को पूर्व पार्षद समेत क्षेत्रीय नागरिक समस्या के निराकरण को लेकर सेवाभवन पहुंचे। यहां पर प्रभारी महाप्रबंधक जलकल सुरेश चंद को ज्ञापन दिया। वार्ड 59 जमालपुर, वार्ड 73 नगला जमालपुर, वार्ड 80 हमदर्द नगर, वार्ड 85 बादाम नगर में 10 दिनों से पानी तय समय पर नहीं आ रहा है। नगर निगम की ओर से जो शेड्यूल निर्धारित किया गया है उसके तहत पानी नहीं मिल रहा है। सुबह व शाम को लोग पानी के लिए परेशान रहते हैं। पानी नहीं मिलने से दिनचर्य...