प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- प्रयागराज। सोरांव विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय मटियारा में तैनात सहायक अध्यापक दिव्या तिवारी को बिना पूर्व सूचना लंबे समय से विद्यालय से अनुपस्थित रहने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। बीएसए अनिल कुमार ने यह कार्रवाई की है। विभागीय अभिलेखों के अनुसार, उनकी अंतिम उपस्थिति विद्यालय पंजिका में आठ अक्तूबर 2021 को दर्ज पाई गई थी, जिसके बाद से वह लगातार अनुपस्थित चल रही थीं। बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि सहायक अध्यापक का यह आचरण उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली-1956 के प्रावधानों के विपरीत है। साथ ही, यह बालकों का नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 में उल्लिखित शिक्षकों के कार्य एवं दायित्वों की भी अवहेलना है। इसके अतिरिक्त, टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों के लिए समय...