भभुआ, जून 28 -- विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद विधायक ने किया था वादा चिरौंजी, महुआ व अन्य उपज कौड़ी के मोल बेचने के लिए लोग मजबूर (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। चार वर्ष बीत गए पर अधौरा में अभी तक जड़ी-बूटी का क्रय केंद्र नहीं खुल सका। जबकि विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद विधायक मो. जमा खां ने जड़ी-बूटी क्रय केंद्र खोलवाने की बात मीडिया से कही थी। सूर्यदेव खरवार, राजेश उरांव, बलजीत यादव ने बताया कि उनका प्रखंड जंगल व पहाड़ से घिरा है। जंगल के अलावा खेत में भी पियार, केंदू पत्ता, महुआ, हर्रे, बहेरा, जौंगी, लासा आदि जड़ी-बूटी व फल उत्पादित होते हैं। व्यापारी उनसे सस्ती दर में उक्त चीजों को लेकर बाजार में महंगे दाम पर बेचते हैं। अधौरा के किसानों ने कहा कि अगर उनके खेत में उपजी उक्त चीजों की बिक्री के लिए क्रय केंद्र खुल जाता तो ...