गोंडा, नवम्बर 2 -- गोण्डा, संवाददाता। पालिका गोण्डा की ओर से कूड़ा निस्तारण की कवायद बीते चार सालों से ठहरी पड़ी है। हाईकोर्ट की बार-बार की सख्ती और सवालों के बावजूद जिम्मेदार विभाग अब तक स्थायी समाधान नहीं निकाल पाए हैं। शहर की गलियों से रोजाना पांच से सात मीट्रिक टन ठोस कचरा निकल रहा है, लेकिन इसका निस्तारण आज भी पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है। कभी चार स्थलों के चयन और प्लांट लगाने के दावे किए गए थे, मगर अब एक भी स्थल पर काम शुरू नहीं हुआ। योजनाओं का पिटारा खुला, अमल ठप : साल 2021 में नगर निकाय ने कूड़ा निस्तारण के लिए शहर से बाहर चार संभावित स्थलों-शिवा बख्तावर, चकसड़, गिर्द गोण्डा और एक अन्य जगह को चिन्हित किया था। प्रस्ताव तैयार हुए, टेंडर जारी होने की बात चली, लेकिन हर बार मामला फाइलों में दबकर रह गया। नगर निकाय की बदइंतजामी का आलम यह है ...