अयोध्या, जुलाई 23 -- पूरा बाजार। ब्लॉक प्रमुख ने चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। आयोजक ब्लॉक प्रमुख उषा सिंह के प्रतिनिधि व उनके पुत्र ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने सम्मान समारोह में महिला क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कलर एलसीडी टीवी व पुरुषों को मोबाइल भेंट करने के साथ-साथ माल्यार्पण कर 54 लोगों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि विकासखंड पूरा बाजार का समग्र विकास कर जो उपलब्धि प्राप्त किया है वह सराहनीय है। इस अवसर पर अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, गन्ना समिति के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश...