ललितपुर, नवम्बर 1 -- जनशिकायतों के निस्तारण को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समधान दिवस और आईजीआरएस सिस्टम की उपयोगिता को लेकर दावे भले ही कितने भी किए जाएं लेकिन जमीनी हकीकत बेहद स्याह है। इस बात से इत्तेफाक नहीं रखने वाले इंतजामियां मिर्चवारा ग्राम निवासी हरप्रसाद और देशराज से जरूर मिलें। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान सदर तहसील में आए मिर्चवारा ग्राम निवासी हर प्रसाद पुत्र जूजे ने बताया कि उसके सहित चार भाइयों के नाम पर दो एकड़ जमीन ललितपुर महरौनी टीकमगढ़ रोड पर है। इस भूमि पर भारतीय जनता पार्टी के एक नेता का अवैध कब्जा है। जिसको हटाने के लिए वह पिछले चार वर्ष दस माह से लगातार जिला व मंडल मुख्यालय के साथ प्रदेश की राजधानी की परिक्रमा लगा रहे हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस सहित समय-समय पर जिला और मंडल मुख्यालय में अफसरों से मिलकर लगभग सौ ...