बक्सर, अगस्त 25 -- बक्सर। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण डुमरांव में सोमवार को पिछले चार वर्षों से परेशान परिवादी को सात निश्चय योजना अंतर्गत कराए गए कार्य का कुल दो लाख पच्चीस हजार सात सौ चौवालीस रुपये का भुगतान कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार, केसठ प्रखंड के रामपुर निवासी परिवादी मो. मुस्ताक अंसारी द्वारा बीते 29 मई को सात निश्चय योजना अंतर्गत कराए गए कार्य का भुगतान कराने के सम्बन्ध में एक परिवाद दायर किया गया था। ऐसे में डुमरांव एसपीजीआरओ द्वारा परिवादी के परिवाद-पत्र के अवलोकन के बाद लोक प्राधिकार के रूप में प्रखंड पंचायत राज अधिकारी केसठ को नोटिस निर्गत करते हुए शीघ्र भुगतान करने को निर्देश दिया गया था। जिसके बाद परिवाद का सफल निवारण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...