अररिया, नवम्बर 4 -- पलासी से मदनपुर जाने वाली सड़क भी हुई जर्जर लोगों को आवाजाही में हो रही कठिनाई पलासी (ए.सं.)। पलासी से मदनपुर जाने वाली सड़क जगह-जगह जर्जर रहने के कारण आम लोगों को आवाजाही करने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। खासकर बारिश के बाद सड़क पर जगह-जगह गड्ढा में पानी भड़ जाने लोगों को आने जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। पलासी बाजार के समीप मांझी टोला के पास सड़क गड्ढे में तब्दील है, जहां हमेशा जलजमाव की समस्या बनी रहती है। वहीं जोगजान भाग के पोखर के पास सड़क का रेन कट रहने से आये दिन दुर्घटना की अंदेशा बनी रहती है। इस मार्ग से दोपहिया के अलावे चौपहिया वाहन को भी हिचकोले लेकर गुजरना पड़ता है, जबकि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का अररिया, पूर्णिया, फारबिसगंज,जोगबनी, सिकटी आदि जगहों पर जाना पड़ता है। सड़क पर जगह-जगह बड़ा-बड़ा...