नई दिल्ली, जून 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में इस बार जून की हवा बीते चार वर्षों में सबसे ज्यादा साफ रही है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 97 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। इस महीने में अभी तक यह नौवां दिन है जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 के नीचे है। दिल्ली में आमतौर पर जुलाई और अगस्त का महीना वायु गुणवत्ता के मामले में सबसे ज्यादा साफ-सुथरा रहता है। लेकिन, इस बार जून के महीने में भी हवा अपेक्षाकृत ज्यादा साफ रही है। पहले तो मई के महीने में नियमित अंतराल पर पश्चिमी विक्षोभ आते रहे, जिसके चलते सामान्य से ज्यादा बारिश हुई। उसके बाद जून के महीने में भी पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण की वजह से दिल्ली में तेज आंधी और बारिश की गतिव...