मेरठ, जून 2 -- कोतवाली थाना क्षेत्र के भगत सिंह मार्केट में रविवार शाम को एक चार वर्षीय अबूबकर बाजार में घूमते हुए लापता हो गया। मासूम को बाजार में अकेला घूमता देखकर व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चंद घंटो में मासूम के परिवार को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार लिसाड़ीगेट निवासी चार वर्षीय अबूबकर पुत्र आमिर रविवार को भगतसिंह मार्केट में खरीदारी करने आए था। भीड़ के चलते परिवार से बिछड़ गया। इस दौरान मासूम को अकेला घूमते देखकर व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मासूम से पूछताछ कर परिवार के बारे में जानकारी ली। करीब दो घंटे में परिवार के सुपुर्द कर दिया। परिवार ने कोतवाली पुलिस शुकि्रया अदा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...