लातेहार, अगस्त 11 -- चंदवा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लाधूप में हुए सड़क हादसे में हुई बच्चे के मौत के बाद चंदवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया। अंत्यपरीक्षण के पश्चात् बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। थाना क्षेत्र में पिछले दिनों में सड़क हादसे में एक मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है। चंदवा में तेज रफ़्तार का कहर जारी है। रविवार को रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर सिसकरिया मोड़ के समीप तेज रफ़्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कार पर सवार मां बेटी की मौत हो गई जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गये थे। वही सोमवार को इसी मार्ग पर लाधूप में पिकअप वाहन ने चार वर्षीय मासूम को रौंद डाला जिसमें घटनास्थल पर ही...