देवघर, जुलाई 14 -- जसीडीह, प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहिता अपने चार वर्षीय बेटे के साथ रहस्यमय परिस्थिति में लापता हो जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीड़िता के पिता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार उनकी पुत्री की शादी बिहार के सिमुलतला थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी चंदन तूरी से हुई थी। कुछ दिनों पहले वह ससुराल से मायके आयी थी। बीते शनिवार को वह बिना किसी को बताए अपने चार वर्षीय बेटे के साथ अचानक घर से गायब हो गई। घटना को लेकर परिजनों में चिंता का माहौल है। फिलहाल विवाहिता और उसके बेटे का कोई सुराग नहीं मिल सका है। संबंधित मामले में पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...