मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में चार वर्षीय बीएड में नामांकन के लिए छात्रों को 10 तरह के प्रमाणपत्र लाने होंगे। यह जानकारी नोडल अधिकारी प्रो. विनय शंकर राय ने दी। नामांकन 26 से 28 नवंबर तक होगा। अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन के समय छात्रों को बीएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड, बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, दसवीं का अंकपत्र और सर्टिफिकेट, 12वीं का अंकपत्र और सर्टिफिकेट, सीएलसी, डोमिसाइल प्रमाणपत्र अगर जरूरी हो, आरक्षित श्रेणियों के लिए जाति प्रमाणपत्र, इडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र अगर जरूरी हो, दिव्यांग छात्रों के लिए दिव्यांगता प्रमाणपत्र, अगर छात्र किसी कोटा में हो तो उसका प्रमाणपत्र, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना होगा। नोडल अधिकारी ने बताया कि अगर तय सर्टिफिकेट के साथ छात्र नहीं आएंगे तो उनकी उम्...