मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरएबीयू में चार वर्षीय बीएड में दाखिले के लिए बुधवार से छात्रों की काउंसिलिंग शुरू हो गई। काउंसिलिंग ललित नारायण कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में हुई। काउंसिलिंग 29 नवंबर तक चलेगी। पहले दिन सीरियल नंबर 1 से 500 तक के छात्रों की काउंसिलिंग होनी थी, लेकिन सिर्फ 248 छात्र ही काउंसिलिंग कराने पहुंचे। प्रवेश परीक्षा में 3732 छात्र सफल हुए हैं। 400 सीटों पर दाखिला लिया जाना है। सभी चारों कॉलेज बीआरएबीयू में ही हैं। मेरिट के आधार पर छात्रों का दाखिला लिया जाना है। उधर, बीआरएबीयू में एमएड में गुरुवार से दाखिला लिया जायेगा। दाखिला पांच दिसंबर तक चलेगा। बीआरएबीयू में एमएड में तीन कॉलेज हैं। तीनों कॉलेज में 50-50 सीटें हैं। सभी कॉलेजों को दाखिले के लिए छात्रों की सूची भेज दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्...