मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम के रिजल्ट को लेकर शुक्रवार को विवि में विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। छात्र नेता ओम प्रकाश के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी विद्यार्थी प्रथम सेमेस्टर और आठवें सेमेस्टर की परीक्षा की तारीख जारी करने की मांग कर रहे थे। सत्र 2024-28 के छात्रों ने बताया कि मार्च में ही परीक्षा फॉर्म भरवाए जा चुके हैं, लेकिन अब तक परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया और न ही परीक्षा आयोजित की गई है। जब वे परीक्षा नियंत्रक से मिले तो उन्हें जानकारी दी गई कि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 5 अगस्त तक बढ़ा दी गई है, जबकि अधिकांश छात्रों ने पहले ही फॉर्म भर दिए हैं। छात्रों ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही से उनका शैक्षणिक भविष्य अधर में लटक गया है। सत्र 2021-25 के छात्रों ने आरोप लगा...