मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के छात्र शुक्रवार को छात्र नेता विवेक पटेल की अध्यक्षता में कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय से मिले। छात्रों ने उसने चार वर्षीय बीएड का रिजल्ट जल्द जारी कराने की मांग की। कहा कि चार वर्षीय बीएड सत्र 2021-25 के आठवें सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भराया जाए और सत्र 2022-26 के पांचवें सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया जाए। इसके अलावा स्नातक सत्र 2023-27 के तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट और सत्र 2024-28 के पहले सेमेस्टर का परीक्षा शेड्यूल जारी करने की मांग की। इसके बाद कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक से जल्द परीक्षा लेने और रिजल्ट जारी रकने को कहा। छात्र नेता ओमप्रकाश ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय ने जो आश्वासन दिया है उसे उसके अनुसार काम नहीं किया जाता है तो छात्र आंदोलन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्ता...