मुंगेर, नवम्बर 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले के हवेली खड़गपुर में शामपुर थानान्तर्गत एक मजदूर के 4 वर्षीय पुत्र के साथ रविवार की दोपहर परिवार के ही एक किशोर ने घर के कमरे में अप्राकृतिक यौनाचार किया। लेकिन घटना के 24 घंटे बाद सोमवार शाम तक इस संबंध में शामपुर थाना में एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। जबकि पुलिस के साथ सदर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण बच्चे की मेडिकल जांच भी नहीं हो सकी। बच्चे की जांच कराने परिजन सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और पिकू वार्ड का चक्कर लगाते रहे। बाद में अस्पताल उपाधीक्षक के हस्तक्षेप से बच्चे का इमरजेंसी वार्ड में उपचार कर पुलिस केस करने के लिए शामपुर थाना भेजा गया। परिजन सोमवार की देर शाम शामपुर थाना पहुंचे। जहां शाम में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ हुई। शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पीड़ित बच्...