एटा, सितम्बर 7 -- एटा। चार वर्षीय बालक की डायरिया से मौत हो गई। सुबह छह बजे परिजन गंभीर हालत में मेडिकल कालेज इमरजेंसी में पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक के बालक को मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार सुबह छह बजे कासिमपुर निवासी संजू अपने चार वर्षीय पुत्र आर्यन को गंभीर हालत में लेकर मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात्रि 12 बजे से उनके बेटे आर्यन को उल्टी-दस्त होने लगे। लगातार उल्टी-दस्त होने से उसकी हालत बिगड़ गई। रातभर आसपास के चिकित्सक से दवा दिलावाई कोई लाभ नहीं हुई। सुबह उसको छह बजे मेडिकल कालेज इमरजेंसी में लेकर आये है। जहां पर चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...