पूर्णिया, जून 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। चार वर्षीय बच्ची की गंभीर बीमारी से मौत हो गई। बच्ची चम्पानगर क्षेत्र की बताई जाती है। उसे मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था। गंभीर स्थिति होने के कारण बाहर रेफर कर दिया गया। रेफर के बाद बाहर जाने के दौरान रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बच्चा विभाग शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम प्रकाश ने बताया की जिले के चम्पानगर क्षेत्र के गांव से एक चार वर्षीय बच्ची को गंभीर स्थिति में भर्ती के लिए लाया गया था। उसका उपचार एक सप्ताह से निजी अस्पताल में चल रहा था। उसे सांस की तकलिफ और बुखार भी हो रहा था। स्थिति गंभीर होने पर परिजन अस्पताल लेकर आ गए। यहां गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया गया। इससे यह बताना की किस बीमारी से मौत हुई मुश्किल है।

हिंदी...