देवघर, फरवरी 22 -- देवघर। चार लोगों से 1.16 लाख रुपए की ठगी का मामला शुक्रवार को साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है। जिसमें दो युवक, एक युवती व एक महिला ठगी का शिकार हुए हैं। ठगी की शिकार नगर थाना के मातृ मंदिर स्कूल के बगल निवासी 21 वर्षीया युवती द्वारा 49 हजार रुपए की ठगी की शिकायत की है। जिक्र है कि 4 दिन पहले एक कपड़ा का ऑर्डर ऑनलाइन की थी। कपड़े की डिलेवरी 20 फरवरी सुबह 11 बजे होनी थी, लेकिन नहीं हुई। ऑन लाइन चेक करने पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल रही थी। उसके बाद ऑर्डर किए कंपनी का कस्टमर केयर अधिकारी का नंबर लेकर बात करने का प्रयास किया, लेकिन उस समय फोन रिंग हुआ। अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। दोपहर 12:12 बजे उधर से फोन आया। कई प्रकार की बातें कह कर खूब डराया। भयवश 49 हजार रुपए उसके भेजे गए स्कैनर पर भेज द...