देवघर, मई 17 -- देवघर,प्रतिनिधि। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं। शुक्रवार को नगर थाना में मोबाइल चोरी से संबंधित चार अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गईं। सभी पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई है। नगर थाना पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर त्वरित जांच शुरू करने की बात कही है। पहली शिकायत जसीडीह थाना क्षेत्र के निवासी कामदेव कुमार ने की। उन्होंने बताया कि वे टोटो चालक हैं और बस स्टैंड से सत्संग चौक जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने भीड़ का फायदा उठाकर उनके पॉकेट से मोबाइल चोरी कर लिया। कामदेव ने कहा कि मोबाइल उनके लिए आवश्यक था क्योंकि वह अपने सवारी और परिवार से उसी के माध्यम से संपर्क करते हैं। दूसरी शिकायत पश्चिम बंगाल के नलहटी निवासी सोना लाल सेन ने दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह निजी कार्य के सि...