किशनगंज, नवम्बर 26 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। बिजली विभाग द्वारा बकाया राशि को लेकर उपभोक्ता के विद्युत कनेक्शन को अवरूद्ध करने के बाद भी उपभोक्ता द्वारा चोरी छिपे बिजली उपयोग किये जाने की सूचना पर विभाग लगातार छापेमारी अभियान चला कर कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत सोमवार को सहायक सहायक विद्युत अभियंता परमित रंजन विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल दिघलबैंक के नेतृत्व में गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के इकरा पंचायत के खैखाट वार्ड नं 8,कुम्हिया वार्ड नं 11, ताराबाड़ी पंचायत के फूलगाछी आदि गांव में छापेमारी अभियान चलाते हुए अबतक 4 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। एफआइआर दर्ज करने के बाद मंगलवार को सहायक विद्युत अभियंता परमित रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खैखाट, कुम्हिया,फूलगाछी सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान चार उपभोक...