गोरखपुर, फरवरी 2 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच क्षेत्र के इमिलिया उर्फ बिजहरा निवासी शांति देवी की तहरीर पर पुलिस ने पति राजेंद्र भारद्वाज, सास, भसुर महेन्द्र, जेठानी ममता निवासी जंगल तुलसी राम बिछिया थाना शाहपुर पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट की धमकी देने का केस दर्ज किया है। विवाहिता ने तहरीर में बताया कि हमारी शादी सनातन वैदिक समाज कल्याण संस्था दिल्ली के द्वारा पांच माह पहले पंजीकृत हुआ था। कुछ दिन दोनों पति-पत्नी की तरह रहे। पति दिल्ली से घर लौट आए और बोले तीन महीने बाद आकर तुम्हें विदा कर ले जाएंगे। पति, सास, भसुर व जेठानी पांच लाख रुपये मांगने लगे। दहेज को लेकर मारपीट कर जान-माल की धमकी देते हुए घर से निकाल दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...