संभल, नवम्बर 15 -- मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट ने सेमिनार कर लोगों को कई गुना मुनाफे का लालच देकर अपनी कंपनी में निवेश कराया था। रकम नहीं मिलने पर पीड़ितों ने रायसत्ती थाने में 33 मुकदमा दर्ज कराए। अब निवेशकों को रकम वापस मिल रही है। चार लोग रुपये वापस मिलने का प्रमाण पत्र पुलिस को दे चुके हैं, शुक्रवार को भी 12 लोगों को करीब 20 लाख रुपये की रकम लौटाई गई है लेकिन पुलिस को उनके प्रमाण पत्र नहीं मिले हैं। मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने वर्ष 2023 में शहर के एक पैलेस में सेमिनार आयोजित कर सैकड़ों लोगों को कई गुना मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपये का निवेश कराया गया था। वादे के मुताबिक रकम वापस न मिलने पर निवेशकों ने एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई से शिकायत की थी। एसपी के निर्देश पर रायसत्ती थाने में 33 मुकदमे दर्ज किए गए थे। मुकदमे दर्ज होने के बाद...