उन्नाव, नवम्बर 5 -- चकलवंशी। माखी थानाक्षेत्र के उम्मेदखेड़ा गांव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी अमित कुमारी ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दो अक्तूबर की रात घर में अकेली थी। पुरानी रंजिश के चलते शिवमोहन पुत्र नोखेलाल, सुरेश पुत्र श्रीकेशन, शत्रोहन पुत्र तेजा, राजेंद्र पुत्र सुरेश नशे में घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी और लात घूसों से पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...