गंगापार, जुलाई 9 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। पुरानी रंजिश में गाली देते हुए चार आरोपियों ने महिला को पीटा। पीड़िता के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के दिघिया गांव निवासिनी बबिता देवी ने थाने में तहरीर दी कि पुरानी रंजिश में मोहल्ले के शिव कुमार ऊर्फ शीबू, शीला देवी, पप्पू व रीता ने गालियां देते हुए उसे पीटा। महिला की डाक्टरी जांच व इलाज मांडा सीएचसी में कराई गई। तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...