मधुबनी, अगस्त 9 -- बिस्फी । जगवन पूर्वी पंचायत में चार गरीब लोगों को कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिया गया। रामकली देवी,पति संजय सहनी,महेश सहनी पिता विन्देश्वर सहनी,सविता देवी,पति दिनेश राम,विशेश्वर सहनी,पिता लखन सहनी को तीन-तीन हजार रूपये का चेक मुखिया मंजू देवी के पति गणेश दास दास के द्वारा दिया गया। चेक पाकर सभी लाभुकों खुशी-खुशी अपने घर गये।इस मौके पर पंचायत सचिव पप्पू कुमार महतो भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...