जमुई, जुलाई 26 -- झाझा । नगर संवाददाता चार लोगों के विरुद्ध विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध झाझा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, बोड़वा अमरजीत चन्द्रा के द्वारा 24 जुलाई को झाझा थाने को समर्पित हस्ताक्षर युक्त प्रतिवेदन में चर्चा है कि दिनांक 23 जुलाई को डिस्कनेक्टेड स्मार्ट मीटर की जांच एवं विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी हेतु एक जाँच दल का गठन किया गया जिसमें उनके अलावा मनोज कुमार, रमेश पंडित एवं सोहराब अंसारी सभी मानव बल, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, बोड़वा शामिल थे। सर्वप्रथम जाँच दल दिन के लगभग अपराहन 15:15 बजे नाम-मीना देवी, पति-महेन्द्र यादव, ग्राम-बाराजोर, पोस्ट पंचायत- बाराजोर के घरेलू परिसर पर पहुंचने पर पाया कि इनके परिसर में इनके नाम से एक विद्युत सम्बन्ध है जिसका उपभोक्ता संख्या-...