देवघर, मई 15 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मधुपुर के सहायक अभियंता दीपक कुमार ने विद्युत कर्मियों के साथ मिलकर प्रखंड के कई गांव में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान ग्रीनजोरी निवासी विश्वनाथ मोदी, जीवलाल महतो, कुशमाहा निवासी केहर मंडल, विनोद रवानी को अवैध विद्युत ऊर्जा चोरी करते पकड़ा। जहां सहायक विद्युत अभियंता ने थाना में कांड संख्या 35/25 के तहत चारों व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत ऊर्जा चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी में दोषी लोगों के विरुद्ध 16 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए तक फाइन भी किया गया है। छापेमारी टीम में वासुदेव दास, बाबूराम राधेश्याम, शर्मा उदय यादव, मोहम्मद यूनुस आदि विद्युत कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...