प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 31 -- लालगंज। इलाके के पूरे अहिरन वीरगढ़ निवासी शिवा यादव ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि 30 जुलाई शाम करीब चार बजे मुबारकपुर निवासी कृष्णा यादव व रवीन्द्र सरोज ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गांव के पास ही उससे मारपीट की। मारपीट में गंभीर चोट लगने से पीड़ित अचेत होकर गिर गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस में चार लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...