लातेहार, दिसम्बर 20 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले में धान की सरकारी खरीद 15 दिसंबर के बाद से तेज़ी से जारी है। सरयू लैंपस को छोड़कर जिले के सभी 26 लैंपसों में किसानों से धान की खरीदारी की जा रही है। अब तक 234 किसानों ने विभिन्न लैंपसों में लगभग 13 हजार क्विंटल धान की बिक्री की है। इसके एवज में 62 किसानों को करीब 93 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया गया है, जिससे किसानों को काफी राहत मिली है। विभागीय जानकारी के अनुसार, धान बिक्री के लिए जिले के 1606 पंजीकृत किसानों को लैंपस में धान जमा करने हेतु एसएमएस भेजा जा चुका है। जिले में कुल 5027 किसान पंजीकृत हैं, जिनमें से अधिक किसानों को खरीद प्रक्रिया से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न प्रखंडों में पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लैंपसों का पूर्व उद्घाटन कर खरीद प्रक्रिया की ...