गोड्डा, नवम्बर 26 -- ललमटिया प्रतिनिधि। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए चार लेबर कोड श्रम कानून के बिरोघ में बीएमसी को छोड़कर विभिन्न श्रमिक संगठन के नेताओं द्वारा ईसीएल की राजमहल परियोजना के ओसीपी कार्यालय व एरिया कार्यालय के प्रांगण मे केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेवाजी किया। वही केंद्र सरकार द्वारा लाए गए चार लेबर कोड श्रम कानून के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियन के कार्यक्रताओ ने उसके विरोध मे ईसीएल की राजमहल परियोजना के ओसीपी कार्यालय एवं एरिया कार्यालय के प्रांगण मे केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए चार लेबर कोड की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के मौके पर श्रमिक नेता रामजी साह ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए चार लेबर कोड श्रम कानून को मजदूर विरोधी कानून बताया और कहा इस कानून को किसी भी हाल मे लागू होने नही दिया जा...