बोकारो, जनवरी 21 -- बोकारो प्रतिनिधि। इस्पात मजदूर मोर्चा, सीटू की टीम जन संपर्क अभियान को गति प्रदान करते हुए एक्जूयलियरी विभाग के ऑपरेशन गैरेज व मशीन शॉप पहुंची। यूनियन के महामंत्री आर के गोरांई ने कहा श्रम संहिताएं उन 29 श्रम कानूनों को खत्म कर देती हैं जो अब तक कुछ हद तक श्रमिकों की रक्षा करते रहे हैं। कई सीमाओं के बावजूद, वेतन, काम के घंटे, सामाजिक सुरक्षा, औद्योगिक सुरक्षा, निरीक्षण-अनुपालन तंत्र और सामूहिक सौदेबाजी जैसी व्यवस्थाएं कुछ हद तक लागू थीं। सरलीकरण के बजाय, नई संहिताएं लंबे समय से स्थापित अधिकारों और हकों को कमज़ोर और समाप्त करने और संतुलन को नियोक्ताओं के पक्ष में तेज़ी से स्थानांतरित करने का प्रयास करती हैं। सरकार का यह दावा कि श्रम संहिताएं रोज़गार और निवेश को बढ़ावा देंगी, पूरी तरह से निराधार है। ये संहिताएं पूंजी के ...