रामगढ़, जुलाई 5 -- केदला, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के ने भारत सरकार के लेबर कोड वापस लेने की मांग पर पूरे देश में 09 जुलाई को आम हड़ताल की घोषणा की है। जिसे लेकर शनिवार को झारखंड उत्खनन परियोजना के पीट ऑफिस पर संयुक्त ट्रेड यूनियन ने बैठक का आयोजन किया। मौके पर नेताओं ने कहा की केंद्र सरकार 44 श्रम कानून के बदले मात्र चार लेबर कोड (श्रम संहिता) लागू करने जा रही है जो मजदूर हित में नहीं है। यह कोयला मजदूरों पर सीधा-सीधा हमला है। इससे कोयला मजदूरों को मिलने वाले सोशल सिक्योरिटी, वेतन समझौता एवं अन्य सुविधाएं समाप्त हो जाएगी। केंद्र सरकार पूंजीपतियों के पक्ष में सभी निर्णय ले रही है। जिसके कारण मजदूरों का अस्तित्व खतरे में है। मौके पर मदन महतो ने कहा कि केंद्र सरकार श्रम कानूनों को सरल करने की जगह चार लेबर कोड लागू करने जा रही ...