फिरोजाबाद, अप्रैल 30 -- फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आवेदनों की जांच राजस्व विभाग के लेखपालों के गले की फांस बन गई है। एक साथ चार लेखपालों के विरुद्ध हुई प्रशासन की कार्रवाई से सदर तहसील के सभी राजस्व कार्मिकों में हड़कंप मच गया है। सीएम कन्या सुमंगला योजना के आवेदनों की जांच में गोलमाल करने के आरोप में सदर तहसील के एक लेखपाल अरबाज खान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया। वहीं तीन लेखपाल के विरुद्ध एसडीएम सदर द्वारा विभागीय कार्यवाही का आदेश जारी कर दिए जाने से तहसील के सभी लेखपालों एवं राजस्व निरीक्षकों में आक्रोश में व्याप्त हो गया है। लेखपाल अरबाज के खिलाफ एफआईआर और निलंबन की कार्रवाई होने और तीन लेखपालों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का आदेश जारी होने की जानकारी होने पर मंगलवार को सदर तहसील के सभी ले...