चित्रकूट, दिसम्बर 13 -- चित्रकूट/राजापुर। संवाददाता राजापुर थाना पुलिस ने पांच दिन पहले बोलेरो सवार दंपति के साथ लूटपाट करने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने लूटे गए सोने-चांदी के गहनों के अलावा तमंचा, कारतूस बरामद किए है। इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त बोलेरो व बाइक भी पुलिस ने पकड़ा है। शनिवार को एसपी अरुण कुमार सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया। बताया कि बीते सात दिसंबर को शिवलहा पुरवा मजरा बरुआ निवासी कैलाश अपनी पत्नी के अलावा चालक जीतलाल निषाद के साथ बोलेरो से राजापुर में कुछ गहने व गृहस्थी का सामान खरीदने के बाद वापस गांव लौट रहे थे। अमवा मोड पर उनका वाहन धीमा होने पर पहले से मौजूद तीन अज्ञात लोगों ने रोकवा लिया। रोकवाने का कारण पूंछने पर शातिरों ने पत्नी के साथ मारपीट कर दो सोने के लॉकेट व मोबाइल लूट लिया...