पाकुड़, मई 21 -- पाकुड़िया। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बुधवार को पशु चिकित्सालय परिसर में उच्च कोटि का बॉयलर मुर्गी चूजों का वितरण प्रखंड के लाभुकों के बीच प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने किया। इस दौरान लाभुकों को इसके बेहतर पालन पोषण की जानकारी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा विस्तारपूर्वक लाभुकों को दी गई। लाभुक मीरू टुडू, हीरामुनि सोरेन, मारग्रेट सोरेन, फूलमुनी मरांडी ने प्रत्येक लाभुक को 510 चूजों के हिसाब से कुल 2040 चूजों सहित उनके लिए ड्रिंकर, फीडर एवं दाना आदि का वितरण किया गया। बीस सूत्री अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने सभी लाभुकों से चूजों की बेहतर देखभाल कर इससे भविष्य में अपनी आय वृद्धि कर जीवन यापन बेहतर बनाने की सलाह दी। मौके पर डॉ. राकेश कुमार के अलावे अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...