प्रयागराज, जुलाई 9 -- मेजा (प्रयागराज), हिन्दुस्तान संवाद। यमुनापार के बेदौली गांव में एक दिन पहले लापता हुए चार बच्चों के शव बुधवार सुबह पानी भरे गड्ढे में मिलने से सनसनी फैल गई। चार से सात वर्ष उम्र के चारों बच्चे मंगलवार शाम घर से खेलने निकले थे। बच्चों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर आलाधिकारियों समेत पुलिस टीम पहुंची। एसडीएम ने शासन से मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता दिलाने और एसीपी ने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। मेजा थानांतर्गत बेदौली आदिवासी बस्ती के विमल कुमार का 5 वर्षीय बेटा कान्हा, संजय का 4 वर्षीय बेटा खेसारी लाल, हीरालाल की 5 वर्षीय बेटी वैष्णवी और 7 वर्षीय बेटा हुनर मंगलवार शाम घर से बाहर खेलने निकले थे। घंटों बाद भी चारों बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने ...