लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना इलाके के एक परिवार ने युवक से मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये ऐंठ लिए और जब उसने रुपये वापस मांगे तो परिवार ने एक बेटे को खुद ही छुपा कर गुमशदगी दर्ज करा दी। जब पीड़ित ने दुबारा रुपये मांगे तो उसे बेटे की गुमशुगी के मामले में फर्जी फंसा देने की धमकी दी। परेशान युवक ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की। अफसरों के आदेश पर आशियाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। आलमबाग के श्रीनगर निवासी गोविंद तिवारी के मुताबिक वह अपने मित्र विनीत कश्यप के माध्यम से आशियाना सेक्टर आई निवासी सूरज सिंह के संपर्क में आए। सूरज ने अपने बड़े भाई सौरभ सिंह, अपनी मम्मी प्रतिभा सिंह व पिता राम सिंह से मिलवाया। आरोप है कि सूरज सिंह और उसके परिवार वालों ने उसे मोटा मुनाफे का लालच देकर 4 लाख रूपये धोखाधड़ी व कुछ नक...