गोरखपुर, अक्टूबर 9 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने चार लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। पीड़ित की शिकायत पर एडीजी जोन के आदेश पर चौरीचौरा पुलिस ने सात साल बाद मुकदमा दर्ज किया है। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के ग्राम बिलारी निवासी तारामती पत्नी रामईश्वर साहनी ने बताया कि मई 2018 में गोरखपुर में एक शादी समारोह के दौरान शाहपुर थाना क्षेत्र के आरोग्य मंदिर निवासी कृष्ण मुरारी पुत्र राम कोमल से मुलाकात हुई थी। उसने कहा कि उसका संपर्क उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में है और वह उनके बेटे विट्टू साहनी को चपरासी की नौकरी दिला सकता है। इस पर चार लाख रुपये ले लिए। कृष्ण मुरारी ने तीन जून 2018 को नियुक्ति पत्र भी दिया। लेकिन जब विट्टू स...