पीलीभीत, जुलाई 5 -- चार लाख रुपये लेने के बाद पलिया कलां खीरी के रहने वाले आईलेट्स संचालकों ने एक को कजाकिस्तान का फर्जी वीजा थमा दिया। जब वह वीजा लेकर गया तो चेन्नई एयरपोर्ट पर उसे पकड़ लिया गया। पासपोर्ट को जप्त करते हुए बरेली भेज दिया। मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आईलेटस संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र गांव रुरिया तालुके गजरौला के रहने वाले जितेंद्र कुमार पुत्र मोतीलाल ने पुलिस अधीक्षक को दिए गया पत्र में कहा कि उसने एक वर्ष पूर्व आईलेट्स शिवम टेक्निकल ट्रेंनिंग एंड टेस्ट सेंटर पटिहन रोड स्थित गयात्री मंदिर पलिया कलां खीरी के संचालक सुखदेव कुमार पुत्र अर्जुन लाल और बृजमोहन गुप्ता पुत्र नामालूम को कजाकिस्तान का वीजा लगवाने के लिए चार लाख रुपए दिए थे। कुछ पैसा नगद और कुछ ऑनलाइन यूपीआई के जरिए ...