बेगुसराय, नवम्बर 23 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के बस स्टैंड परिसर में शनिवार की देर शाम नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला समेत अंतरजिला तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तलाशी के दौरान इन लोगों के पास से प्रतिबंधित 18 किलोग्राम गांजा, नगद 4600 रुपये व दो मोबाइल बरामद किये गये। पुलिस हत्थे चढ़े बदमाशों में मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना के लडौरा गांव निवासी कमेश भगत का पुत्र पंकज कुमार, बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के नयाटोला बाजितपुर मिर्जापुर निवासी पप्पू भगत का पुत्र अमरेश कुमार व नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी राकेश कुमार की पत्नी सोनम कुमारी का नाम शामिल है। पुलिस के अनुसार जब्त गांजा की बाजार कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गयी है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित गांजा के साथ एक महिला समे...