औरंगाबाद, जुलाई 31 -- लाखों रुपए का कैमरा किराए पर ले जाने के बाद उसे नहीं लौटाने के मामले में देव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। देव थाना क्षेत्र के खेमचंद बीघा गांव निवासी राजीव रंजन ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें रफीगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज निवासी अनिल कुमार के पुत्र रंजीत कुमार और संजीत कुमार को अभियुक्त बनाया है। राजीव रंजन ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि 6 मार्च 2025 को रंजीत कुमार उनके पास आया और उनके पास से तीन वीडियो कैमरा ले गया। एक वीडियो कैमरा की कीमत 1.60 लाख रुपए है। पैनासोनिक एजी4के कैमरा की कीमत भी 1.60 लाख रुपए वहीं निकोन डी5600 की कीमत 80 हजार रुपए है। कुल चार लाख रुपए का कैमरा उक्त व्यक्ति उनके देव नया बाजार मस्जिद रोड मां वैष्णवी कंप्यूटर एंड मिक्सिंग लैब से ले गया था। इसके लिए प्रत्येक दिन का किराया 4...