उन्नाव, जुलाई 2 -- उन्नाव, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में राशन कार्ड धारक उस पर दर्ज यूनिटों की ईकेवाईसी कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी चार लाख यूनिटों की ईकेवाईसी अब तक नहीं हो सकी है। शहर से लेकर गांवों तक में 1273 कोटेदार हैं। इनके यहां राशन कार्ड पर जिले में 23 लाख14 हजार 605 यूनिट दर्ज हैं। इसके जरिए लोग हर महीने राशन ले रहे हैं। जिला पूर्ति कार्यालय के अनुसार जनपद में अब तक 19 लाख 13 हजार 715 यूनिटों की ही ईकेवाईसी हो सकी है। विभागीय जिम्मेदारों का कहना है कि 30 जून ईकेवाई कराने की अंतिम तिथि निर्धारित थी। अभी इसके बढ़ाए जाने संबंधित कोई निर्देश नहीं मिले हैं। कोटेदार किसी भी राशन की दुकान पर ईकेवाईसी करा सकते हैं। कहीं पर भी ईकेवाईसी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्ता...