मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विधानसभा चुनाव में जिले इस बार बंपर वोटिंग (71.81%) हुई। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया था। इसमें चार लाख से अधिक बच्चों ने अपनी भागीदारी निभाई थी। इन बच्चों ने प्रशासन के जागरूकता अभियान में शामिल होकर संदेश दिया कि वे भी जागरूक नागरिकों की अगली पंक्ति में हैं। इन बच्चों ने अभिभावकों को जागरूक करना हो या मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने हों, सबमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसका सार्थक परिणाम यह रहा कि इन्होंने जिले में स्वीप कार्यक्रम में रिकार्ड तक बना डाला। इन बच्चों की पहल से तीन लाख अभिभावक भी मतदान जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। आंकड़े बताते हैं कि सात लाख बच्चे और उनके अभिभावकों ने मतदान के अलग-अलग का...