फिरोजाबाद, जून 22 -- शादी के बाद में ससुरालीजनों के उत्पीड़न को सहते हुए एक विवाहिता ने एक बेटी को भी जन्म दिया, लेकिन ससुरालीजनों के रवैये में सुधार नहीं आया। दहेज न मिलने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को मासूम बेटी के साथ में घर से निकाल दिया तथा गांव के बाहर नसीरपुर कट पर छोड़ गए। परिजनों ने इसके बाद भी ससुरालीजनों को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन वह विवाहिता को घर में रखने के लिए राजी नहीं हुए। विवाहिता ने इस मामले में ससुरालीजनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला थाना में लाछपुर नसीरपुर निवासी सोनम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी शादी 25 नवंबर 2020 को सौरभ यादव पुत्र रामनिवास निवासी नौगांव थाना चित्राहाट आगरा के साथ हुई थी। शादी में दस लाख रुपय खर्च कर दहेज का सामान एवं बुलेट मोटर साइकिल दिए, लेकिन दहेज से पति सौरभ...