मेरठ, दिसम्बर 24 -- -हापुड़ क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर महेंद्र को कंकरखेड़ा में एंटी करप्शन टीम ने दबोचा -नाम निकालने की एवज में मांगी गई थी रिश्वत, रकम की भी की गई बरामद मेरठ। हापुड़ क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर महेंद्र को एंटी करप्शन की टीम ने कंकरखेड़ा में चार लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक मुकदमे में नाम निकालने के नाम पर रकम मांगी थी। एंटी करप्शन की टीम पिछले 2 दिन से इंस्पेक्टर महेंद्र की घेराबंदी में लगी थी। रिश्वत की रकम देने के लिए बुधवार को पीड़ित को रोहटा रोड पर बुलाया गया था। इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने घेराबंदी करते हुए रंगे हाथ आरोपी इंस्पेक्टर महेंद्र को गिरफ्तार किया। उसके पास से रिश्वत में ली गई रकम भी बरामद की गई। फिलहाल आरोपी इंस्पेक्टर महेंद्र को कंकर खेड़ा थाने लाया गया...