महाराजगंज, अप्रैल 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोल्हुई थाना क्षेत्र के खरहरवा गांव निवासी इरशाद को पंजाब पुलिस ने चार लाख रुपये की चोरी के मामले में एक सप्ताह पूर्व चौक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। न्यायालय में पेश कर आरोपित को रिमांड पर लेने के बाद पंजाब पुलिस चोरी के धन की बरामदगी में जुट गई थी। बरामदगी के बाद आरोपित इरशाद को जब्त धनराशि के साथ वापस पंजाब ले गई। कोल्हुई पुलिस के मुताबिक इरशाद पंजाब के अमृतसर शहर में एक फल की दुकान पर काम करता था। वहीं से दो माह पूर्व वह चार लाख रुपये लेकर फरार हो गया था। चोरी के इस मामले में पंजाब पुलिस आरोपित की निशानदेही पर धन की बरामदगी का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि इरशाद ने चोरी के पैसों से एक स्कूटी खरीदी थी और शेष रकम अपने रिश्तेदारों को दे दी थी। इसी सिलसिले में पंजाब पुलिस आरो...