बलिया, फरवरी 22 -- बलिया, संवाददाता। जिले के चार लाख किसानों को 24 फरवरी यानि कल सोमवार को पीएम सम्मान निधि की 19वीं किस्त की सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के खाते में डीबीटी के जरिए भेजेंगे। यहां आयोजित किसानों से संवाद और किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम का कृषि विज्ञान केंद्र सोहांव, सभी ब्लॉक मुख्यालय और पंचायत भवनों पर लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा। कृषि विभाग की ओर से इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उपनिदेशक कृषि मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम प्रसारण से सम्बंधित तैयारी पूरी हो गई है। बताया कि जिन किसानों का आधार, खतौनी और बैंक पासबुक लिंक नहीं है, उनकी सम्मान निधि की राशि रूक सकती है। वहीं फार्मर रजिस्ट्री 31 तक कराने की तिथि बढ़ा दी गई है, ऐसे में उन्...