बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- प्रधानमंत्री ने जिले के चार लाख लघु एवं सीमांत किसानों के खातों में पीएम सम्मान निधि की 21 वीं किस्त किसानों के खातों में भेज दी है। एक कार्यक्रम में यह किस्त जारी हुई है। खातों में दो-दो हजार रुपये की राशि आने के बाद किसान काफी खुश है और वह इस राशि से खेती संबंधित दवाईयों को खरीदेंगे। जिले में अभी 1.60 लाख के आस-पास ऐसे किसान हैं जिनकी फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो सकी है। विभाग द्वारा इन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराई जाएगी। पीएम सम्मान निधि के पोर्टल से किसान अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। केंद्र सरकार लघु सीमांत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि दे रही है। जिले में चार लाख से अधिक किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है। कृषि विभाग के अनुसार किसानों के लिए अब फार्मर रजिस्ट्री के अलावा केवाईसी कराना अनिवार्य कर...